जीवन में हर किसी को सच्चे प्यार की तलाश होती है। जब उन्हें अपने दुःख, दर्द और मुस्कान को समझने वाला मिल जाता है तो उन्हें वो अपने जीवन में हमेशा के लिए बनाये रखना चाहते है। लेकिन जब शादी की बात आती है तो प्रेमी प्रेमिका को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आप मनपसंद शादी करना चाहते है लेकिन कई परेशानियों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तो यहां पर कुछ अचूक उपाय बताये गए है जिसकी मदद से आप आसानी से उभर सकते है।
जिन लड़के लड़कियों का विवाह नहीं हो रहा हो या प्रेम विवाह में विलंब हो रहा हो उन्हें मनपसंद विवाह के लिए श्रीकृष्ण के इस मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए । इससे विवाह के योग जल्द बनेंगे।
मंत्र :- “क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा।”
गुरूवार को पीपल वृक्ष, केले के वृक्ष पर जल अर्पित करने से विवाह बाधा दूर होती है|
मन्त्र :- गौरी आवे ,शिव जो ब्यावे.अमुक का विवाह तुरंत सिद्ध करेँ, देर ना करेँ, जो देर होए , तो शिव को त्रिशूल पड़े, गुरु गोरखनाथ की दुहाई फिरै ।।
जिन व्यक्तियों को शीघ्र विवाह की कामना हों उन्हें गुरुवार को गाय को दो आटे के पेडे पर थोड़ा हल्दी लगाकर खिलाना चाहिए एवं इसके साथ ही थोड़ा सा गुड व चने की पीली दाल का भोग गाय को लगाना शुभ होता है|
अगर किसी का विवाह कुण्डली के मांगलिक योग के कारण नहीं हो पा रहा है, तो ऎसे व्यक्ति को मंगल वार के दिन चण्डिका स्तोत्र का पाठ तथा शनिवार के दिन सुन्दर काण्ड का पाठ करना चाहिए. इससे भी विवाह के मार्ग की बाधाओं में कमी होती है।
यदि किसी युवक को प्रेम विवाह में परेशानियां आ रही हैं तो भगवान श्री गणेश जी को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं तो उसका विवाह भी जल्दी हो जाता है।