अपने घर का सपना तो सभी को होता है। उस सपने को पूरा करने के लिए कढ़ी मेहनत और दिन रात कठिन परिश्रम करते है लेकिन बहुत बार कठिन मेहनत के बाद भी सपना पूरा होने का कोई आसार नजर नहीं आता है।
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार बहुत बार अगर किसी की कुंडली में मंगल या शनि का कोई भी ग्रह दोष होता है तो अपना घर बसाने के लिए बहुत सारी समस्या से गुजरना पड़ता है।
ज्योतिष किसी की भी कुंडली को देखकर बता देते है की उसको खुद के मकान का सुख कब मिलेगा।
ज्योतिषओ के अनुसार कुंडली में मकान के दोष को खत्म करने के लिए नीम की लकड़ी का एक मकान बनाये और उसे किसी गरीब बच्चे को दान कर दे जिससे आपके कुंडली के दोष शांत होंगे और आपको मकान का सुख जल्द ही प्राप्त होगा। लेकिन इस उपाय के बाद भी आपको समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आपको ज्योतिष से जल्द ही परामर्श करना चाहिए।