हर कोई अपना वांछित प्यार को पाने का प्रयास करता है, लेकिन सभी इसको पूरा नही कर सकते है क्यों की जरूरी नही है की आपके दिल में किसी के लिए प्यार है तो उसके दिल में भी आपके लिए हो,लेकिन आप उससे सच्चे दिल से प्यार करते हो तो यहाँ पर मनचाहा प्यार पाने का उपाय सुझाये गए है जिससे आप अपने प्यार को आसानी से पा सकते है
हर शुक्ल पक्ष में गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी के फोटो के सामने ॐ लक्ष्मी नारायण नम: मन्त्र का जाप करे और ३ महीने तक हर गुरुवार को मंदिर में प्रसाद चढाये।
राधा और कृष्ण को प्रेम का प्रतिक माना जाता है, राधा कृष्ण के मंदिर में बांसुरी अर्पण करे.
अगर आप किसी को बेहद चाहते है तो माता दुर्गा की पूजा करे और माता को लाल रंग की चुनरी चढाये, बहुत जल्द ही आपको अपना वांछित प्यार मिल जायेगा।
आपल और हीरा पहनने से प्रेम सम्बन्ध में आ रही रुकावट दूर होगी।
प्रेम सम्बन्ध को बनाये रखने के लिए और प्रेम सम्बन्ध में बाधा को दूर करने के लिए कभी भी नुकीली या काले रंग की कोई वस्तु नही दे., भूल कर भी काले रंग का गिफ्ट नही दे अन्यथा आपसे में दुरी बढ़ेगी।
अपने प्रेमी/प्रेमिका को हीरा गिफ्ट करे प्रेम सम्बन्ध में कभी भी परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा।
पीले, गुलाबी और लाल रंग की वस्तु गिफ्ट करे,
शुक्ल पक्ष के दिन रुद्राक्ष धारण करे.
लड़कियों को अधिकतर हाथो में हरी चुडिया तथा गुरुवार के दिन पीले और शुक्रवार के दिन सफेद वस्त्र धारण करे.
लड़को को प्रेम में सफलता के लिए पन्ना की अंगूठी धारण करनी चाहिए, ध्यान रहे आप अंगूठी किसी ज्योतिषी की मदद से धारण करे।