होने वाली है इस वर्ष आपकी बेटी की शादी तो पढ़े यह विशेष उपाय

father and daughter

जैसे जैसे बेटी बड़ी और विवाह के लायक होने लगती वैसे- वैसे वो माता – पिता के चिंता का कारण बनने लगती है| माता – पिता अपनी बेटी के लिए सुयोग्य वर की तलाश मे लग और जुट जाते है और उनकी उनके बेटी के वर के तलाश की कोशिश बढ़ जाती है| सभी प्रयासों के साथ इन उपायों के इस्तेमाल से सफलता अवश्य मिलेगी|

गुरुवार के दिन भगवान विष्णु-लक्ष्मी जी के मंदिर में जाकर भगवान् विष्णु जी को मोढ़ यानी कलंगी जो की सेहरे के ऊपर लगी हुई होती है इसके साथ मे बेसन के पांच लड्डू का भोग चढ़ाये इस उपाय से शादी जल्दी हो जाएगी|

किसी बीच दिन गुरूवार को कन्या सुबह अथवा प्रातः ही जल्दी नाह – धोकर पीले रंग के वस्त्र ग्रहण करे और 108 बेसन के लड्डू खुद बनाये और उसके बाद पिले रंग की टोकरी ले और पिले ही रंग का कपडा उसमे बिछाकर 108 लड्डू उसमे श्रद्धाअनुसार दक्षिणा रख दे| और फिर पास मे किसी भी शिव मंदिर में जाकर गृह हेतु गुरु गृह शांति के लिए संकल्प करे और सारा सामन किसी ब्राह्मण को देदे और इसके बाद भगवान शिव और पार्वती से प्राथना करके अपने घर आ जावे|

विशेष: ध्यान रखे की जिस बेसन के चूरे से लड्डू बनाये गए है वो पुरे काम मे आ जावे व् थोड़ स भी घर में न रहे हो और ना ही घर मे काम मे ले| सभी काम अमृत, शुभ के चौघड़िया में, भद्रारहित होने पर ही करें।

शुभ मुहूर्त के समय निम्न मंत्रों मे से किसी एक मंत्र का जप करना चाहिए।

कात्यायनी महामाये महायोगिन्यधीश्वरी।

नंदगोपसुतं देवं पतिं मे कुरु ते नमः।।

                     *

ॐ देवेंद्राणि नमस्तुभ्य देवेंद्रप्रिय भामिनी

विवाह भाग्यमारोग्यं शीघ्रलाभं च देहि मे।।

यह भी पढ़िए:

पति-पत्नी के प्यार के लिए बेडरूम में लगाए यह तस्वीर

जाने कौनसी युवती खोलने वाली है आपकी चॉइस के राज

How Can I Fall In Love Again After a Bad Experience

Are You In Trouble Due To Extra Marital Affair Of Your Partner?

Like and Share our Facebook Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *