
क्या आपने कभी सोचा है की सभी लोग मेहनत करते है और धन प्राप्ति के अलग अलग प्रयास करते है लेकिन कुछ तो बहुत जल्दी धन प्राप्त कर लेते है और कुछ को बहुत सारी समस्याओ का सामना करना पड़ता है उसके उपरान्त भी उनको धन प्राप्ति नहीं होती है ! यह अंतर ग्रहो की दिशा के कारण होता है, जी हाँ ! यही कारण है की सभी को धन प्राप्ति की मेहनत पर अलग-अलग लाभ मिलता है.
ग्रहो की समस्या से उभरने के लिए हम यहां पर कुछ चावल के उपाय बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप ग्रहो की दिशाओ से हो रही परेशानियों से निजात पा सकते हो.
शुभ मुहूर्त पूर्णिमा के दिन 21 चावल के दाने ले, ध्यान रहे दाने पुरे होने चाहिए, खंडित दाने नहीं ले, फिर माता लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा करे, और चावल के दाने को लाल कपड़े में लपेट कर रखे. पूजा समाप्त होने के बाद चावल के दाने को उसी लाल कपड़े में रख कर अपने पर्स या तिजोरीमें रखे, जिससे कभी भी आपके घर में धन का अभाव नहीं होगा और ग्रहो की दिशा से होने वाले प्रभाव भी कम होंगे।